नाबालिग से छेड़छाड़ के बाद बवाल, ऑटो चालक जुबेर गिरफ्तार; महिदपुर रोड बंद, भारी पुलिस बल तैनात

Wednesday, Dec 24, 2025-04:01 PM (IST)

उज्जैन। (विशाल ठाकुर): जिले के महिदपुर रोड क्षेत्र में बुधवार को छेड़छाड़ के एक मामले के बाद तनावपूर्ण स्थिति बन गई। 16 वर्षीय नाबालिग लड़की से कथित छेड़छाड़ के आरोप में एक ऑटो चालक को पकड़कर उसके साथ मारपीट किए जाने के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया। हालात इतने बिगड़ गए कि महिदपुर रोड को बंद करना पड़ा।

पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान जुबेर मंसूरी के रूप में हुई है, जो लंबे समय से नाबालिग को कोचिंग लाने–ले जाने का काम कर रहा था। मंगलवार रात छेड़छाड़ की शिकायत सामने आने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

पुलिस ने आरोपी का मोबाइल फोन जब्त किया है, जिसमें कुछ संदिग्ध वीडियो मिलने की बात सामने आई है। इन वीडियो की गहन जांच की जा रही है। घटना के बाद बुधवार सुबह से बजरंग दल और अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आरोपी का जुलूस निकालने और उसके घर पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने महिदपुर नगर बंद कराया, जिससे यातायात और जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा। 

PunjabKesariइस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने स्कूल वाहनों में मुस्लिम ड्राइवरों को हटाने की मांग करते हुए नारेबाजी भी की। जिले के पुलिस अधीक्षक ने बताCollapse या कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। स्थिति को देखते हुए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने लोगों से अफवाहों से दूर रहने और कानून को अपने हाथ में न लेने की अपील की है।

घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर क्षेत्र में उसका जुलूस निकाला। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। आरोपी को देखकर भीड़ आक्रोशित नजर आई। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा और पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News