खंडवा में लव जिहाद, फैजान बना राहुल, युवती के साथ 5 साल तक करता रहा रेप..

Saturday, May 10, 2025-02:55 PM (IST)

खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक युवती लव जिहाद का शिकार हो गई, आरोपी ने नाम बदलकर युवती को प्रेमजाल में फसाया ओर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। दरअसल खंडवा शहर की एक 28 वर्षीय युवती ने नागदा के एक युवक पर लव जिहाद का आरोप लगाते हुए हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली थाने पहुंची, पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी से उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी जिसमें आरोपी युवक ने अपना नाम राहुल रखा था इसके बाद युवती को इंदौर बुलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाते रहा। अब वह जान से मारने की धमकी देकर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा है। शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी फैजान के खिलाफ लव जिहाद का केस दर्ज कर लिया है।

ऐसे हुई थी मुलाकात 

कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी 28 वर्षीय युवती ने गुरुवार रात को शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया - दिसंबर 2018 में इंस्टाग्राम पर राहुल नाम के लड़के ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी, जिसके बाद से मेरी उससे बातचीत होने लगी। 2019 में जब मैं अपनी नानी के घर इंदौर गई थी, तब उसने मुझे मिलने बुलाया था। अगस्त 2020 में जब मैं रक्षाबंधन पर इंदौर गई। तब राहुल ने एक होटल में मेरे साथ रेप किया। साल 2020 में ही उसने मुझे फिर से मिलने बुलाया। इस दौरान उसने बताया कि उसका असली नाम राहुल नहीं फैजान है, तू अपना धर्म बदल ले और मुस्लिम बनकर मेरे साथ निकाह कर ले। 7 मई 2025 को फैजान ने मुझे इंदौर मिलने बुलाया मैंने मना किया तो वह खंडवा आ गया। 

इसके बाद मैंने परिजन को हकीकत बताई। तब हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ थाने आकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया, कोतवाली टीआई अशोक सिंह चौहान ने बताया कि, नागदा के फैजान खान ने खंडवा की युवती से पांच साल तक उसके साथ राहुल बनकर इंदौर में दुष्कर्म किया। घटनास्थल इंदौर का होने से जीरो पर कायमी कर केस को इंदौर ट्रांसफर किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News