ग्वालियर में मॉर्निंग वॉक पर निकली बुजुर्ग महिला के साथ लूट, पैदल आया बदमाश खींच ले गया चेन

Saturday, Aug 31, 2024-12:15 PM (IST)

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में मॉर्निंग वॉक पर गई एक महिला के साथ लूट का मामला सामने आया है, झपट्टा मारकर बदमाश चेन लूटकर भाग गया। घटना ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र में आने वाले फूलबाग है ,घटना शुक्रवार की है घटना के बाद महिला ने शोर मचाया लेकिन तब तक बदमाश भाग चुका था। मामले का पता चलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी और बदमाश की घेराबंदी भी की गई लेकिन बदमाश अभी तक हाथ नहीं लगा है।

 आपको बता दें कि महिला का नाम इंद्रमणि शर्मा है और रोजाना की तरह महिला मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकली थी। मॉर्निंग वॉक के बाद महिला वापस जब घर आ रही थी तब फूलबाग क्षेत्र में महिला के पास एक युवक आया और गले पर झपट्टा मारकर चेन लूट कर ले गया, अचानक हुई घटना से महिला भी घबरा गई थी ,महिला ने तत्काल शोर मचाया लेकिन उससे पहले ही बदमाश डीडी मॉल की तरफ भाग गया था।

PunjabKesariपुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है, पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी चेक कर रही है। वहीं सीएसपी अशोक सिंह का कहना है कि बुजुर्ग महिला से झपट्टा मारकर बदमाश ने चेन लूट ली है, मामले की जांच की जा रही है जल्द बदमाश को पकड़ लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News