नीमच में हादसा: गणेश विसर्जन में 13 साल का बालक खदान में डूबा, LIVE VIDEO वायरल
Saturday, Sep 06, 2025-07:41 PM (IST)

नीमच। (मूलचंद खींची): मध्य प्रदेश के नीमच जिले के जावद थाना क्षेत्र के मोड़ी गांव में शनिवार शाम एक 13 वर्षीय बालक की खदान में डूबने से मौत हो गई। घटना बरखेड़ा कामलिया और मोड़ी गांव के बीच स्थित खदान में हुई, जहाँ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा था।
जानकारी के अनुसार, मृतक बालक ईश्वर, पुत्र घीसालाल मालवीय (13), अचानक गहरे पानी में डूब गया। आसपास मौजूद लोग तुरंत पुलिस को सूचना देने पहुंचे। मौके पर जावद टीआई जितेंद्र वर्मा दलबल के साथ पहुंचे और बालक का शव खोजने के लिए गोताखोर बुलाए गए।
स्थानीय लोगों और पुलिस के प्रयासों के बाद देर शाम तक बालक का शव खदान से निकाला जा सका। घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों में शोक और चिंता का माहौल पैदा कर रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और खदान के आसपास सुरक्षा बढ़ाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।