छुट्टी लेकर घर में करवा चौथ मनाने आए CISF जवान की करंट लगने से मौत,पत्नी रो-रोकर बेसुध, गांव में मातम
Saturday, Oct 11, 2025-10:29 PM (IST)

छतरपुर( राजेश चौरसिया) छतरपुर जिले एक बहुत ही दुखद मामला सामने आया है। नौगाँव थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी में CISF जवान गौरव सिंह राठौर की करेंट लगने से मौत हो गई। गौरव करवा चौथ मनाने घर आया था लेकिन इसी दौरान ये दर्दनाक हादसा हो गया।
जानकारी के मुताबिक CISF जवान 8 BN CRPF G-COMPANY में इम्फाल मणिपुर में तैनात था। करवा चौथ पर 8 अक्टूबर को 15 दिनों की छुट्टी लेकर घर आया हुआ था। शनिवार सुबह वह नौगांव से सटे यूपी के अपने पेतृक गांव धौर्रा में गीले कपड़े रस्सी मे डाल रहे थे, तभी बिजली के तार की चपेट मे आ गये और करंट लगते ही गिर गये। जब घर वाले वहां पहुंचे तो वह बेहोशी की हालत में पड़े थे। परिजन उठाकर नौगांव अस्पताल लाये तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
नौगांव थाना प्रभारी बाल्मिक चौबे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए नौगांव उप स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया है और संबंधित बटालियन को भी सूचना भेज दी गई है। जवान की अचानक हुई मौत से जहां पत्नी और घरवालों को रो-रोकर बुरा हाल है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।