उज्जैन जा रहे श्रद्धालुओं की कार को कंटेनर ने रौंदा, एक ही परिवार के 2 सदस्यों की दर्दनाक मौत

Saturday, Nov 08, 2025-02:17 PM (IST)

गुना। (मिसबाह नूर): उत्तर प्रदेश के उन्नाव से उज्जैन स्थित महाकाल के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के साथ शनिवार लगभग सुबह 11 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गुना बाईपास स्थित आरटीओ कार्यालय के समीप एक तेज रफ्तार कंटेनर क्रमांक एच आर 73 बी 2143 ने सामने से आ रही कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें कार सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चपटा हो गया।

कार में कुल 6 लोग सवार थे, जो सभी एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं। दुर्घटना में शिव लाल शुक्ला, उनके 10 वर्षीय पोते कुंज शुक्ला की मौत हो गई। अन्य घायलों में दीपा शुक्ला (लगभग 35), रीता शुक्ला, और डेढ़ वर्षीय बच्ची मान्या शुक्ला शामिल हैं।

दुर्घटना का कारण रोड़ पर चल रहे पेंचवर्क को बताया जा रहा है, जिसकी वजह से दोनों ओर का यातायात एक ही लेन से आ रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने इस भयावह हादसे के लिए कंटेनर चालक की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। 

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय समाजसेवी और पुलिस मौके पर पहुंचे, जिन्होंने तत्काल सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में उस वक्त बेहद मार्मिक दृश्य सामने आया, जब दुर्घटना में घायल अपनी मां स्वाति शुक्ला को डेढ़ वर्षीय मान्या शुक्ला अपनी मां को तलाश रही थी। बच्ची का लगातार रोना देखकर अस्पताल में मौजूद सभी लोगों की आँखें नम हो गईं और वे भावुक हो उठे। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कंटेनर चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News