मुरैना में मैरिज गार्डन के पास मिला युवक का शव, फैली सनसनी
Saturday, Mar 15, 2025-10:27 AM (IST)

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक मैरिज गार्डन में युवक का शव मिला है। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना आमपुरा गोदावरी मैरिज गार्डन के पास की है, घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
पुलिस ने तत्काल युवक के परिजनों को सूचना दी। मृतक युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। युवक का नाम मोनू बताया जा रहा है, कोतवाली थाना पुलिस अभी युवक के परिजनों से पूछताछ कर रही है। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है।