7 बच्चों के बाप ने घर ले आई नई दुल्हन, फिर शुरू हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा

Monday, Oct 13, 2025-03:20 PM (IST)

 उज्जैन: एमपी के उज्जैन शहर में रिश्तों का ऐसा हाई वोल्टेज ड्रामा सामने आया जिसने पूरे गांव को हिला दिया। सात बच्चों के पिता संजय ने नई पत्नी के साथ घर लौटकर दूसरी महिला को रहने के लिए बुलाया। जब घर में मौजूद उसकी मां और पत्नी ने इसका विरोध किया, तो गुस्साए बेटे ने दोनों पर बुरी तरह से हमला कर दिया।

बीच-बचाव में संजय की 11 वर्षीय बेटी पायल भी घायल हो गई। मां मीना बाई को लट्ठ से मारने के बाद गंभीर चोटें आईं। पत्नी सोनू और वृद्धा मीना बाई ने विरोध किया तो संजय ने मारपीट जारी रखी। घायल मां मीना बाई को बहू सोनू ने चरक अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया। घटना की सूचना पाकर चिंतामण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और संजय के खिलाफ मारपीट और घरेलू हिंसा का केस दर्ज किया गया है। ग्रामीण इस घटना से स्तब्ध हैं और पुलिस जांच में जुटी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News