छतरपुर में युवक की प्रताड़ना से परेशान युवती ने उठाया खौफनाक कदम, जानिए पूरा मामला

Sunday, Jul 27, 2025-01:03 PM (IST)

छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के थाना बकस्वाहा के अंतर्गत बम्हौरी पुलिस चौकी क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 25 वर्षीय युवती शुचि जैन पुत्री सुनील जैन ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने आत्महत्या के लिए पथरिया निवासी पलास जैन, अनुज जैन और पलास की बहन द्वारा की गई मानसिक प्रताड़ना को जिम्मेदार ठहराया है।

परिजनों के अनुसार मृतका इंदौर में पीएचडी की छात्रा थी। पढ़ाई के दौरान उसकी पहचान पलास जैन से हुई थी, जो समय के साथ उसे अश्लील मैसेज और धमकियां देने लगा। परिजन बताते हैं कि जब बेटी ने इन सबका विरोध किया, तो आरोपी और अधिक प्रताड़ित करने लगे।

इस संबंध में परिजनों द्वारा 9 जून 2025 को थाना वकस्वाहा की प्रभारी सुनीता बिंदुआ को लिखित शिकायत सौंपी गई थी, लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। परिजनों का कहना है कि यदि शिकायत पर समय रहते कार्रवाई होती, तो यह दुखद घटना टाली जा सकती थी।

शव को चौकी के सामने रख किया चक्काजाम...

परिजनों और ग्रामीणों ने मृतका का शव बम्हौरी पुलिस चौकी के सामने रख कर सागर-बकस्वाहा मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

घटना की जानकारी मिलने पर एसडीओपी रोहित सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने का प्रयास किया। लेकिन परिजन तब तक शव को अंतिम संस्कार के लिए नहीं ले जाने पर अड़े रहे, जब तक आरोपियों पर मुकदमा दर्ज नहीं किया जाता और जिम्मेदार अधिकारियों पर उचित कार्यवाही नहीं होती।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News