मैहर में जानलेवा हुई बारिश, BSNL की जर्जर बाउंड्री वॉल गिरी, युवती और जानवर की मौत
Friday, Jul 25, 2025-05:56 PM (IST)

मैहर। (प्रशांत शुक्ला): मध्य प्रदेश के मैहर जिले में गुरुवार देर शाम तेज बारिश ने मैहर शहर में कोहराम मचा दिया। बारिश के कारण वार्ड क्रमांक 14 स्थित बीएसएनएल कार्यालय की जर्जर बाउंड्री वॉल गिर गई, जिसकी चपेट में आकर 18 वर्षीय नेहा कपाड़िया और एक बेजुबान जानवर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। नेहा अपनी नानी के घर पर रह रही थी और हादसे के समय बर्तन धो रही थी।
घटना के तुरंत बाद इलाके में अफरा-तफरी फैल गई। गुस्साए परिजनों और स्थानीय नागरिकों ने नगर पालिका प्रशासन पर जमकर नाराज़गी जाहिर की और कड़ी लापरवाही के आरोप लगाए। बताया जा रहा है कि इस बाउंड्री वॉल की जर्जर स्थिति को लेकर पहले भी कई बार शिकायत की जा चुकी थी, लेकिन नगर पालिका और संबंधित विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की।
मौके पर मैहर थाना प्रभारी और पुलिस बल तत्काल पहुंचे और स्थिति को संभाला। शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस मामले पर मैहर सीएसपी महेन्द्र सिंह ने कहा कि,
मैहर शहर में तेज बारिश के चलते बीएसएनएल ऑफिस की एक जर्जर बाउंड्री वॉल गिर गई, जिससे एक 18 वर्षीय बालिका और एक जानवर की मौत हो गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है, और परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की भी गंभीरता से जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों ने नगर पालिका के अधिकारियों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर पहले ही आवश्यक कदम उठाए जाते, तो यह हादसा रोका जा सकता था। अब देखना होगा कि प्रशासन दोषियों के विरुद्ध क्या ठोस कार्रवाई करता है या फिर यह मामला भी अन्य मामलों की तरह फाइलों में दफन हो जाएगा।