सरकारी स्कूल की टीचर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में किया बड़ा खुलासा

Monday, Aug 12, 2024-07:59 PM (IST)

छतरपुर ( राजेश चौरसिया ) : छतरपुर जिले के नौगांव में एक शासकीय स्कूल शिक्षिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना जिले के नोगांव थाना क्षेत्र नोगांव नगर की वीरेंद्र कालोनी की है। जहां वह किराये के मकान में अकेली रहती थी। जानकारी के अनुसार, टीकमगढ़ निवासी महिला की 1 साल पहले शादी हुई थी। वहीं परिजनों ने महिला के पति पर गंभीर आरोप लगाये हैं। महिला ने आत्महत्या करने के पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। हालांकि पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तो वहीं थाना पुलिस मामले की जांच और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

PunjabKesari

●ASP बोले...

मामले में ASP विक्रम सिंह ने बताया कि महिला टीकमगढ़ के पलेरा की रहने वाली है जो छतरपुर के नोगांव में (वर्ग 2 में टीचर है) जॉब करती थी। पता चला है कि 1 वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई है। घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची मामले में मार्ग कायम कर लिया है। परिवारजनों के बयानों, साक्ष्य, PM रिपोर्ट और जांच रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News