सिंगरौली में तेज रफ्तार मार्शल कार ने बाइक को कुचला, नाना-नाती की मौके पर दर्दनाक मौत
Saturday, Sep 06, 2025-06:20 PM (IST)

सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र में एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना दोपहर लगभग 3 बजे बसनीय मार्ग पर घटित हुई, जब एक तेज रफ्तार मार्शल कार ने बाइक को टक्कर मार दी।
जानकारी के अनुसार, 66 वर्षीय रामधनी गौड़ अपने नाती गुल्लू प्रसाद के साथ मोरवा से अपने गांव गिरुई लौट रहे थे। बसनीया गांव के पास मार्शल कार चालक वसंतकुमार गौड़ ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर के कारण दोनों बाइक से लगभग 20 मीटर दूर जा गिरे और सिर में गंभीर चोटें लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
चितरंगी थाना प्रभारी सुदेश तिवारी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र भेजा। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी चालक को गाड़ी समेत गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच अभी जारी है।