सिंगरौली में दरिंदगी LIVE: मोबाइल चोरी के शक में युवक को खेत से घर तक घसीटा, जूते-पाइप से पीटा…
Monday, Oct 27, 2025-03:10 PM (IST)
सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से इंसानियत को झकझोर देने वाला वीडियो सामने आया है। मोबाइल चोरी के शक में दो युवकों ने एक युवक को बेरहमी से पीटा, उसे रस्सियों से बांधा और खेत से घर तक घसीटते हुए मारते रहे। यह घटना माड़ा थाना क्षेत्र के सितुल गांव की है। वीडियो सामने आते ही पुलिस हरकत में आ गई है।
“भैया हम झूठ नहीं बोल रहे... हमने मोबाइल नहीं चुराया...”
यह शब्द हैं उस बेबस युवक के, जिसे आरोपियों ने चोरी के शक में जूते और पाइप से पीटा। वीडियो में दिख रहा है कि युवक को पहले खेत में रस्सी से बांध दिया गया और उस पर लगातार वार किए गए।
घर ले जाकर फिर बांधा और पीटा गया
पिटाई का दौर यहीं खत्म नहीं हुआ। आरोपियों ने पीड़ित को एक घर के अंदर खंभे से बांधकर उसके पैरों के तलवों पर लोहे के पाइप से वार किए। पूरे घटनाक्रम का तीसरे युवक ने वीडियो बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो बनवाते हुए बोले—कमेंट करो इस पर
वीडियो में आरोपी पीटते हुए यह तक कहते दिखे— इस वीडियो पर कमेंट करो।” जबकि पीड़ित लगातार रोता और अपनी बेगुनाही की दुहाई देता रहा, लेकिन आरोपियों का दिल नहीं पसीजा।

