बस स्टैंड पर नाबालिग युवती से मारपीट, ईंट उठाकर मारने दौड़ा युवक, लोगों ने बचाया
Monday, Aug 05, 2024-02:23 PM (IST)
खैरागढ़ (हेमंत पाल) : छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ शहर के स्थानीय बस स्टैंड में एक नाबालिग युवती से मारपीट की घटना सामने आई है। जहां एक बाइक सवार युवक ने एक युवती को बीच सड़क पर मारना शुरू कर दिया। युवती एक अन्य युवक की मदद ली तो आरोपी ने उससे भी मोबाइल छीन कर जमीन पर पटक दिया। सरेराह नाबालिग युवती के साथ मारपीट की घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
सीसीटीवी कैमरा में साफ दिख रहा है कि सड़क पार करने के बाद आरोपी नाबालिग के साथ जमकर मारपीट करता है। तभी युवती के साथ अन्य युवक बीच बचाव करने लगता है। लेकिन आरोपी उससे भी धक्का मुक्की करने लगता है।
आरोपी युवक फिर से युवती को मारने लगता है, इतना ही नहीं मारने के लिए वह ईंट लेकर आता है। लेकिन तभी लोग इक्ट्ठा हो जाते हैं और युवक और युवती को बचा लेते हैं। फिलहाल झगड़े की वजह सामने नहीं आई है। मामले को लेकर नाबालिग युवती ने खैरागढ़ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।