नरसिंहपुर में युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या, 7 मई को हुई थी शादी
Friday, May 16, 2025-06:03 PM (IST)

नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक युवक ने लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली, यह घटना शुक्रवार की है कोतवाली थाना पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंच गई थी। युवक का नाम राज प्रताप राजपूत है और 7 मई को ही युवक की शादी हुई थी। अभी युवक की पत्नी मायके में है घर में कार्यक्रम चल रहा था। राज प्रताप सिंह ने घर के कमरे में खुद को गोली मारी है।
परिजनों को गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद परिजन कमरे में पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी। अभी कोई सुसाइड नोट पुलिस को नहीं मिला है, पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिवार के लोगों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।