फिल्मी स्टाइल में कार से आए बदमाश, प्रॉपर्टी ब्रोकर के साथ की मारपीट

Friday, Mar 28, 2025-03:51 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में अन्नपूर्णा इलाके में  युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। प्रॉपर्टी ब्रोकर के साथ उसके ऑफिस के बाहर जमकर मारपीट की गई है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि सुदामा नगर निवासी योगेश राठी की शिकायत पर शुभम शर्मा और उसके 4 से 5 साथियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।

 योगेश ने बताया कि वह प्रॉपर्टी और जनरेटर किराए पर देने का काम करते हैं। 23 मार्च की रात, वह घर के पास एक सिगरेट की दुकान पर गए थे, जहां दीपक शर्मा भी मौजूद था। सिगरेट का धुआं उड़ाने की बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी। हालांकि, उस समय बात वहीं खत्म हो गई और योगेश अपने घर लौट आए थे। 

PunjabKesariअगले दिन शाम को 5 बजे, जब योगेश सुनील वर्मा के प्रॉपर्टी के ऑफिस के बाहर बैठे थे, तभी दीपक का भतीजा शुभम अपने 4-5 साथियों के साथ काली स्कॉर्पियो गाड़ी में वहां पहुंचा। शुभम ने आते ही धमकाते हुए अपने चाचा दीपक से झगड़े की बात पर योगेश से मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने लोहे की रॉड और ड्रम से कई बार उनके सिर पर हमला किया। जो वीडियो में भी दिखाई दे रहा है, फिलहाल वीडियो फुटेज के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, अन्य की तलाश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News