इंदौर के इस पुलिस स्टेशन में लगा मॉडिफाई साइलेंसर का अंबार, पुलिस कमिश्नर के आदेश पर सख्त कार्रवाई

Tuesday, Nov 05, 2024-05:53 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के नवागत पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह के आदेश के बाद से शहर में यातायात को सुधारने और नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत इंदौर पुलिस ने इन दिनों बाइक पर मॉडिफाई साइलेंसर से पटाखे जैसी आवाज निकालने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई तेज कर दी है। लगातार पुलिस शहर के विभिन्न चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाकर गाड़ियों की जांच कर रही है। ऐसे में कई मॉडिफाई साइलेंसर को पुलिस ने जब्त किया है।

PunjabKesari

इस कार्रवाई के बाद इंदौर के यातायात थाने पर मॉडिफाई साइलेंसर का अंबार लग चुका है। इन मॉडिफाई साइलेंसर की आवाज से आम लोगों को काफी परेशानी होती है। साथ ही इस तरज की आवाजें कई बार जानलेवा भी साबित होती है। पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने साफ किया है कि शहर में यातायात व्यवस्था को सुधारने और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News