छतरपुर में फर्जी पट्टा घोटाला: सरपंच-सचिव पर लाखों की वसूली के आरोप, 150 ग्रामीण न्याय के लिए भटक रहे
Saturday, Nov 01, 2025-12:33 PM (IST)
छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के मुख्यालय से सटे ग्राम बगौता में ज़मीन आवंटन के नाम पर बड़ा भ्रष्टाचार सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच और सचिव ने फर्जी सरकारी पट्टे जारी कर लाखों रुपए की वसूली की। ग्रामीणों का कहना है कि प्रति व्यक्ति ₹50,000 लेकर डुप्लीकेट पट्टे बांटे गए, जो किसी भी सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज नहीं हैं। इस मामले की शिकायतें कलेक्टर से लेकर एसडीएम तक कई बार की जा चुकी हैं, लेकिन अब तक किसी भी स्तर पर कार्रवाई नहीं हुई है।
आरोप है कि सरकारी शिक्षक त्रिलोक सिंह चंदेल और राजकुमार पाठक ने मिलकर इन फर्जी दस्तावेज़ों को तैयार किया और ग्रामीणों से भारी रकम वसूली। रजिस्ट्री होने के बावजूद ग्रामीणों को जमीन पर कब्जा नहीं दिया जा रहा है। उल्टा उन्हें धमकाया जा रहा है और राजनीतिक दबाव का हवाला दिया जा रहा है।
करीब 150 ग्रामीण न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं, और अब उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो वे भोपाल जाकर मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाएंगे।

