पंचायत चुनाव से पहले बीजेपी को झटका, इस नेत्री ने ज्वाइन की कांग्रेस पार्टी
Tuesday, Dec 21, 2021-01:18 PM (IST)

बुरहानपुर(नितिन इंगले): बुरहानपुर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के समय कांग्रेस बीजेपी में एक बार फिर आया राम गया राम शुरू हो गया है। जिले की खकनार जनपद पंचायत की अध्यक्ष रही निर्मला जावरकर ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया है। कांग्रेस ने जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 10 से उन्हें अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया है। कांग्रेस का दावा है यह बीजेपी को बडा झटका है।
बुरहानपुर जिले में पंचायत चुनाव के आते ही कांग्रेस भाजपा एक दूसरे को झटके दे रहे हैं, इसी के तहत बुरहानपुर जिले की खकनार जनपद पंचायत की अध्यक्ष रही निर्मला जावरकर ने बीजेपी छोड कांग्रेस का दामन थाम लिया है। कांग्रेस ने जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 10 से उन्हें अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया है। कांग्रेस का दावा है यह बीजेपी को बडा झटका, जनपद अध्यक्ष रहने के बाद उन्हें पार्टी ने आगे कोई चुनाव लडने से मना कर दिया था लेकिन वह और जनता की सेवा करना चाहती थी। इसलिए कांग्रेस का दामन थामा उन्हें बीजेपी से कांग्रेस में शामिल कराने में कांग्रेस के पूर्व विधायक रविंद्र महाजन की खासी भूमिका रही है। गौरतलब है नेपानगर की विधायक सुमित्रा कास्डेकर ने कांग्रेस छोड बीजेपी में शामिल होने पर नेपानगर उपचुनाव में कांग्रेस ने निर्मला जावरकर को कांग्रेस से टिकट की पेशकश की थी लेकिन बीजेपी ने उन्हें मना लिया था। अभी भी बीजेपी का कहना है हम निर्मला जावरकर को मना लेंगे।