सतना में सांप का खौफ! एक ही परिवार की दो बहनों को निगल गया करैत, गांव में दहशत
Saturday, Sep 06, 2025-02:54 PM (IST)

सतना। जिले के छींदा खम्हारिया खुर्द गांव में सांप के डसने से हुआ हादसा पूरे इलाके को दहला गया। एक ही परिवार की दो बेटियां—पहले छोटी और फिर बड़ी—करैत के जहर का शिकार हो गईं। चौंकाने वाली बात यह रही कि दोनों की मौत महज 24 घंटे के अंतर पर हुई।
गांव के किसान जमींदार साहू की पांच बेटियां हैं। गुरुवार देर रात उनकी 10 वर्षीय बेटी सपना खाट पर सो रही थी, तभी जहरीले करैत ने उसके पैर में डस लिया। परिवार को शुरुआत में लगा कि शायद मच्छर या कोई कीड़ा काट गया है, लेकिन कुछ ही देर में बच्ची को पेट में तेज दर्द होने लगा। पैर पर लाल निशान दिखने के बाद परिजन आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सपना की मौत से सदमे में डूबे परिवार को अगली रात एक और बड़ा झटका लगा। शुक्रवार देर रात 17 वर्षीय बड़ी बेटी निशा भी सांप के डसने से चीख उठी। उसके हाथ में सांप ने काटा था। उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया और एंटी स्नेक वेनम भी दिया गया, लेकिन जहर तेजी से फैल चुका था। इलाज के दौरान शनिवार सुबह उसकी भी मौत हो गई।
दो बेटियों की मौत के बाद जमींदार साहू का परिवार टूट गया है। गांव में मातम का माहौल है। वहीं वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर करैत को पकड़ लिया और सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है।