तेज रफ्तार कार ने छीनी दो युवाओं की जिंदगी: एक मकान में जा घुसी गाड़ी, गांव में मातम

Friday, Sep 19, 2025-11:02 AM (IST)

खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा में एक बेकाबू कार ने राह चलते दो युवकों को कुचला दिया जिसमें दोनों की मौत हो गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि आगे जाकर एक मकान में भी घुस गई गनीमत रही कि उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था। दरअसल यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 12 किमी दूर स्थित ग्राम टेमी में की बताई जा रही है। बीती रात तेज रफ्तार कार ने सड़क पर टहल रहे दो युवकों को कुचल दिया। घटना में दो युवकों की दुखद मौत हो गई। 

PunjabKesariइसके बाद कार अनियंत्रित होकर पलट गई और पास के घर में जा घुसी। आरोपी कार सवार मौके से भाग निकले। घटना छैगांवमाखन थाना क्षेत्र की है। पुलिस के मुताबिक टेमी ग्राम निवासी राहुल गजानंद खतवासे और दोस्त अन्नू उर्फ अनुराग पिता राजेश सड़क पर टहल रहे थे। इसी दौरान टेमी से खंडवा की तरफ आ रही तेज रफ्तार कार रोंग साइड से आई और दोनों को टक्कर मारकर रौंद दिया। जिसमें घायल अन्नू की मौके पर मौत हो गई। 

राहुल के सिर में चोट आने से काफी खून बह गया। जिसे खंडवा हॉस्पिटल लाया गया, यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक अन्नू उर्फ अनुराग इकलौता बेटा था। राहुल सरल स्वभाव का होकर पुलिस परीक्षा की तैयारी कर था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News