आत्महत्या या हत्या! आठवीं मंजिल से गिरी छात्रा, हुई दर्दनाक मौत, दोस्त को लिखकर भेजा गुड बाय
Saturday, Jun 22, 2024-07:45 PM (IST)
ग्वालियर। (अंकुर जैन): मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के भिंड रोड़ पर सुमेर गैलेक्सी अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल से गिरकर एक छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई है। छात्रा ग्वालियर के शताब्दीपुरम में फेस टू की रहने वाली बताई गई है। शुक्रवार की रात को यह छात्रा वर्षा शर्मा डांस क्लास अटेंड करने के लिए घर से निकली थी। इसके बाद वह डांस क्लास नहीं पहुंची।
सुमेर गैलेक्सी अपार्टमेंट से छात्रा के गिरने की सूचना रात 9:30 बजे मिली थी। तत्काल छात्रा को ग्वालियर के बिरला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्रा के परिजनों ने वर्षा की मौत को संदेहास्पद बताया है। वहीं पुलिस इसे आत्महत्या मानकर अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
वर्षा शर्मा 14 साल की थी और उसने हाल ही में मैट्रिक की परीक्षा पास की है। फिलहाल गोला का मंदिर पुलिस ने छात्रा की मौत पर मामला दर्ज कर लिया है। अभी पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी चेक कर रही है और छात्रा के परिजनों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।