सिंगरौली: आकाशीय बिजली से छात्र की मौत, खेलते समय मैदान में गिरी बिजली, दो अन्य स्टूडेंट्स घायल

Monday, Sep 08, 2025-08:24 PM (IST)

सिंगरौली.(अंबुज तिवारी): मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के चितरंगी में खटाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई.सोमवार दोपहर लगभग 2 बजे अचानक मौसम खराब हुआ.जब बिजली गिरी उस वक्त स्टूडेंट्स स्कूल के मैदान में खेल रहे थे.

मृतक नमन गुप्ता 11वीं में पढ़ाई करता था.बिजली की चपेट में आने से दो अन्य विद्यार्थी भी घायल हो गए.जिसमें 9वीं की छात्रा अफरीदी और छात्र राजेश साहू शामिल हैं.घटना के तत्काल बाद लोगों ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चितरंगी पहुंचाया.जहां उनका इलाज जारी है.चितरंगी बीएमओ हरिशंकर वैश्य ने बताया कि दोनों बच्चों की स्थिति ठीक है.

घटना की जानकारी लगते ही चितरंगी एसडीएम सुरेश जाधव और तहसीलदार ऋषिनारायण सिंह भी अस्पताल पहुंचे.उन्होंने घायलों की स्थिति जानी.एसडीएम सुरेश जाधव ने मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की बात भी कही है.


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News