सीहोर - इछावर रोड़ पर चलती कार में अचानक लगी आग, जलकर हुई खाक

Saturday, Dec 07, 2024-02:04 PM (IST)

सीहोर। इछावर जा रहे एक परिवार की जान उस समय बाल - बाल बची जब सीहोर से इछावर जा रही कार में अचानक आग लग गई, वक्त रहते कार में सवार 3 लोगों ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई,सीहोर से इछावर जा रहे परिवार की जान उस समय आफत में आ गई जब बह होटल ग्रसेस के सामने से जा रहे थे। अचानक कार में आग लगने लगी आनन - फानन में चालक ने कार रोकी और कार में सवार 3 लोगों ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई है।

PunjabKesariजब तक फायर बिर्गेड आती तब तक कार पूरी तरह जल गई थी,हालांकि इस हादसे में कोई जन हानि नही हुई है। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि आग ने तेजी से पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया था। कार में आग लगने के बाद सीहोर इछावर रोड के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News