सिंगरौली में NCL खदान में हादसा, डोजर की चपेट मे आए सुपरवाइजर की दर्दनाक मौत
Saturday, Oct 25, 2025-12:17 PM (IST)
सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के NCL (नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) की दुद्धीचुआ कोयला खदान में सुपरवाइजर डोजर की चपेट में आ गया. इस हादसे में सुपरवाइजर की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई.
हादसा शुक्रवार रात को हुआ.सीधी निवासी पुष्पेंद्र सिंह दुद्धीचुआ में गजराज माइंस कंपनी में ओबी का काम देखते थे. नाइट शिफ्ट में ड्यूटी करते वक्त डोजर ने उन्हें टक्कर मार दी.जिससे पुष्पेंद्र सिंह गिर पड़े.वे निरीक्षण के लिए खदान के अंदर लेन 1 में गए थे.
हादसे के बाद साथी कर्मचारियों ने कंपनी प्रबंधन को सूचना दी.कर्मचारी उन्हें घायल अवस्था में नेहरू शताब्दी चिकित्सालय ले जा रहे थे लेकिन पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई. हादसे के बाद सीधी से सिंगरौली पहुंचे मृतक सुपरवाइजर के परिजन मुआवजे के मांग कर रहे हैं.
मोरवा पुलिस हादसे की जांच कर रही है.हालांकि मृतक के परिजनों ने कंपनी के अंदर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है.

