नवरात्रि पर मां की भक्त का अनोखा संकल्प, 11 हजार कील लगे तख्ते पर लेटकर 9 दिन रहेगी भूखी प्यासी
Monday, Oct 07, 2024-05:48 PM (IST)
श्योपुर (जेपी शर्मा) : देशभर में नवरात्रि की धूम मची हुई है। नौ दिन भक्त अपने अपने तरीके से मां के व्रत और पूजन कर मां को खुश कर रहे हैं। ऐसे में मध्य प्रदेश के श्योपुर से एक अनोखी तस्वीर सामने आई है। जहां राधा बंसल नाम की महिला श्रद्धालु ने लोहे की 11 हजार कील लगे तख्ते पर लेटकर 9 दिनों तक भूखी प्यासी रहकर व्रत रखने का संकल्प लिया है।
वह कील लगे तख्ते पर लेट गई है और अपने सीने पर जवारे भी बोए हैं। अब महिला श्रद्धालु को देखने दूर दराज इलाकों के श्रद्धालु भी पहुंच रहे हैं। मामला श्योपुर शहर के कृष्णा पैलेस इलाके के प्रसिद्ध बसईया बाली माता के मंदिर का है।