स्कूल में फांसी लगाकर की आत्महत्या, अंधी मां का इकलौता पुत्र था युवक

Wednesday, Dec 11, 2024-04:18 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर में विचलित कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां अंधी मां के इकलौते पुत्र ने स्कूल परिसर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जिससे अब मां बेसहारा हो गई है। घटना छतरपुर जिले के झमटुल्ली गांव की है। जहां के स्कूल परिसर में गांव के 32 वर्षीय ग्याप्रसाद पटेल ने गुजरी रात आत्महत्या कर ली है। बुधवार की सुबह स्कूल के चौकीदार ने फांसी पर झूलते हुए ग्याप्रसाद को देखा तो स्कूल प्रबंधन को सूचना दी।

घटना और मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जहां प्राथमिक विवेचना में ज्ञानत हुआ कि युवक बीमारी से परेशान था। उसकी पत्नी अपनी बेटी के साथ मायके में रहती है और मृतक की मां अंधी है। पूरा परिवार आर्थिक रूप से भी कमजोर है। वहीं ग्रामवासियों ने मृतक का अंतिम संस्कार किया। बताया जाता है इस परिवार के अन्य सदस्यों की मृत्यु भी अनायास कारणों से पूर्व में हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News