छतरपुर में एक महिला ने अज्ञात कारणों के चलते खाया जहर, इलाज के दौरान मौत
Saturday, Dec 21, 2024-02:07 PM (IST)
छतरपुर। (राजेश चौरसिया):किशनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम झरगुवां की एक महिला ने बीते रोज अज्ञात कारणों के चलते जहरीली दवा का सेवन कर लिया था, जिसके बाद महिला का पति उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आया। शुक्रवार की सुबह जिला अस्पताल में महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद मामले की जांच शुरू की है।किशनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम झरगुवां निवासी लक्ष्मण पाल ने बताया कि करीब 14 साल पहले उसका विवाह पन्ना जिले के ग्राम राजापुर की रहने वाली बबली पुत्री नारायण पाल उम्र 28 साल के साथ हुई था।
उसके तीन पुत्र हैं, जिनकी उम्र क्रमश: 11, 8 और 4 साल है। लक्ष्मण ने बताया कि वह मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। गुरूवार की सुबह बबली ने खाना बनाकर उसे तथा बच्चों को खिलाया, जिसके बाद वह काम पर चला गया था और बच्चे स्कूल चले गए। उनके जाने के बाद बबली ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। जैसे ही लक्ष्मण को जानकारी मिली वह तुरंत घर पहुंचा और बबली को किशनगढ़ अस्पताल ले गया। चूंकि बबली की हालत गंभीर थी इसलिए किशनगढ़ से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लक्ष्मण के मुताबिक शुक्रवार की सुबह 4 बजे इलाज के दौरान बबली की मौत हो गई।
अस्पताल चौकी पुलिस द्वारा पंचनामा कार्रवाई की गई और इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। लक्ष्मण ने बताया कि बबली के पेट में पथरी थी, जिस कारण से कभी-कभार उसे असहनीय दर्द उठता था। उसे आशंका है कि इसी दर्द के कारण बबली ने आत्मघाती कदम उठाया है। वहीं बबली के पिता नारायण पाल ने बताया कि अभी दो दिन पहले ही बबली मायके से ससुराल आई थी। मायके में उसने कभी किसी की शिकायत नहीं की थी।