इंदौर के हीरानगर थाने के हेड कांस्टेबल की पत्नी ने किया सुसाइड, पुलिस जांच में जुटी
Friday, Aug 02, 2024-03:12 PM (IST)
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के हीरानगर थाने में पदस्थ एक हेड कांस्टेबल की पत्नी ने आत्महत्या कर ली है। घटना गुरुवार रात की है महिला घर पर अकेली थी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अरविंदो अस्पताल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हीरानगर थाने में हेड कांस्टेबल सौरभ बघेल की पत्नी मनीषा ने गुरुवार को आत्महत्या कर ली। सौरभ प्रीमियम पैराडाइज में रहता था।
बताया जा रहा है कि दंपति के बीच किसी बात को लेकर तनाव चल रहा था। मौके से अभी सुसाइड नोट नहीं मिला है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। देर रात मामले की जानकारी लगने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे, इस मामले पर बाणगंगा थाने में मामला दर्ज नहीं कराया गया है। बताया जा रहा है कि स्थानीय पुलिस को जानकारी नहीं है महिला के दो बच्चे थे।