खजराना गणेश मंदिर में महिला ने जमकर किया हंगामा, पुलिस कर्मी की पकड़ी कॉलर
Wednesday, Dec 25, 2024-04:40 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी) : देश के प्रसिद्ध मंदिर खजराना गणेश मंदिर में बुधवार लगभग 12 बजे एक महिला ने जमकर हंगामा मचाया। इससे कई भक्त डरकर भागने लगे। महिला ने वहां मौजूद खजराना थाने के पुलिस अधिकारी की कॉलर पकड़कर मारपीट का प्रयास किया। कई भक्तों ने महिला को पकड़ा। बाद में खजराना गणेश मंदिर की महिला गार्डों ने हिम्मत दिखाते हुए उक्त महिला को कंट्रोल किया और इस महिला को भीड़ से बाहर ले गए।
महिला गार्ड भावना कौशल ने बताया कि उक्त महिला अजय नामक गार्ड के 2 बच्चों को अपने साथ ले जाने का प्रयास कर रही थी। जिसका गार्ड ने विरोध किया और पुलिस को सूचित किया। जो पुलिस कर्मी वहां पहुंचा उसके साथ भी महिला ने बदसलूकी की। इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।