पकड़ा गया नगर निगम के कचरा वाहन चालक, 8 साल की बच्ची को कुचलने के बाद हो गया था फरार

Wednesday, Apr 30, 2025-06:39 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के मुसाखेड़ी चौराहे पर बीते कल नगर निगम के एक कचरा वाहन ने एक 8 वर्षीय बच्ची को अपनी चपेट में ले लिया था जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। आरोपी चालक मौका-ए-वारदात से फरार हो गया था। जिसे आज बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है।

PunjabKesari

दरअसल आजाद नगर थाना क्षेत्र के मुसाखेड़ी चौराहे पर एक 8 वर्षीय बच्ची निहारिका साइकिल से जा रही थी। इसी दौरान नगर निगम का कचरा वाहन जो कि ट्रेन्चिंग ग्राउंड की ओर कचरा डंप करने जा रहा था, इस दौरान मुसाखेड़ी चौराहे पर नगर निगम के वाहन की चपेट में निहारिका आ गई जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। अचानक से हुई इस घटना के बाद ड्राइवर सतनारायण दुबे मौके से फरार हो गया था। इसके बाद गुस्साये परिजनों ने नगर निगम के वाहन में तोड़फोड़ कर दी थी और चक्का जाम कर दिया था। पूरे ही मामले में पुलिस ने आरोपी ड्राइवर सतनारायण को आज गिरफ्तार किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News