रतलाम में कार ने स्कूटी में मारी टक्कर, स्वास्थ्यकर्मी की हुई दर्दनाक मौत
Saturday, Feb 01, 2025-12:21 PM (IST)
रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में आने वाले खाचरोद रोड़ पर शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है। कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी, आपको बता दें की स्कूटी पर दो महिला स्वास्थ्य कर्मी सवार थीं। टक्कर इतनी जोरदार थी की स्कूटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है, इस घटना में एक महिला की मौत हो गई है। जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल है, जिसे तत्काल इंदौर रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रतलाम के मलवासा उप स्वास्थ्य केंद्र से ड्यूटी कर लौट रही रतलाम निवासी कम्युनिटी हेल्थ अधिकारी अनीता और एएनएम मंगला सिसोदिया स्कूटी से रतलाम आ रही थीं। रतलाम से करीब 13 किलोमीटर दूर बाजनखेड़ा के पास नागदा से आ रही कार ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी, टक्कर के बाद स्कूटी अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई, और रोड से नीचे उतर गई कार चालक मौके से फरार हो गया है।