बैतूल में कोबरा ने युवती को डसा, हुई दर्दनाक मौत

Wednesday, Jun 18, 2025-11:20 AM (IST)

बैतूल। (रामकिशोर पवार): मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के चोपना थाना क्षेत्र के ग्राम बदलपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ। सोमवार रात 3 बजे के करीब कोबरा सांप ने बिस्तर पर सो रही 18 वर्षीय युवती को डस लिया। युवती का नाम वर्षा विश्वास था, जो जगन्नाथ विश्वास की पुत्री थी। परिजनों के अनुसार वर्षा अपने बिस्तर पर सो रही थी, तभी अचानक हाथ पर कुछ चुभने का अहसास हुआ। जब नींद खुली तो देखा कि सांप ने डस लिया है। उसने तुरंत परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में पाढर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी हालत बिगड़ गई और अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

PunjabKesariवर्षा के पिता की करीब सात साल पहले मौत हो चुकी है। मां अनीता विश्वास मजदूरी कर परिवार चला रही हैं। मृतका चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर थी। उसने 11वीं तक पढ़ाई की थी और फिलहाल सिलाई का कार्य कर परिवार का सहारा बन रही थी।

इस घटना के बाद गांव और परिवार में शोक का माहौल है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News