Mobile Show Room में कुर्सी पर बैठे-बैठे ही आ गई मौत, 32 साल के युवा को Heart Attack,CCTV में तड़प कैद

Thursday, Dec 11, 2025-04:43 PM (IST)

(इंदौर): मौत कब और कैसे आ जाए कुछ नहीं कहा जा सकता है, लेकिन पिछले कुछ समय से मौतों का अजीब ही सिलसिला चला है, जो काफी डराने वाला है। कभी नाचते-नाचते मौत, कभी जिम करते हार्ट अटैक तो कभी खेलते-खेलते मौत आ रही है। मौतों का ये क्रम बहुत ही डराने वाला है।

अब जो नया मामला इंदौर से सामने आया है वो तो बहुत ही स्तब्ध करने वाला है। फाइनेंस एजेंट को कुर्सी पर बैठे-बैठे ही हार्ट अटैक आ गया और देखते ही देखते जान खत्म हो गई। मौत का ये डरावना सीन सीसीटीवी में भी कैद हो गया।

कुर्सी पर बैठे-बैठे ही पड़ा हार्ट अटैक

जानकारी के मुताबिक शिव नारायण अचानक कुर्सी पर बैठे-बैठे बेहोश होकर गिर गए, हालांकि साथ में बैठै कर्मचारी तुरंत उसे पास के निजी अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक अनहोनी घट चुकी थी और उनक जान खत्म हो चुकी थी। ये हिलाने वाला मामला इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र का है जहां 32 वर्षीय नौजवान युवक की अचानक हुई इस मौत ने सभी हैरान रह गए।

मोबाइल शोरुम में काम करता था शिवनारायण

मृतक शिवनारायण मोबाइल शोरूम में काम करता था, मंगलवार को युवक के सीने में दर्द उठा और वह कुर्सी से नीचे गिर गया। हालांकि उसे अस्पताल ले लाया गया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हालांकि मर्ग कायम कर लिया और पीएम रिपोर्ट से ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।

परिवार में शोक की लहर

लिहाजा इस मौत के बाद इलाके में शोक ही लहर है और हर कोई इस अचानक हुई मौत से हैरान है। मृतक शिवनारायण के परिवार में पत्नी, दो बच्चे, भाई और मां है। शिवनारायण  मंगलवार को तीन इमली स्थित मोबाइल शोरूम में हर रोज की तरह अपना काम कर रहे थे लेकिन इसी दौरान अचानक कुर्सी पर बैठे-बैठे बेहोश होकर गिर पड़े।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News