युवती को दूसरे युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में देख गुस्से से लाल हुआ प्रेमी, प्राइवेट पार्ट जलाकर दी दर्दनाक मौत
Friday, Dec 12, 2025-10:03 PM (IST)
धार। ज़िले के धामनोद में एक महिला की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। 9 दिसंबर को पुराने रैदास मोहल्ले में मिली सुनीता उर्फ कुंता (पति से अलग रहकर लिव-इन में) का शव क्रूरता की सारी हदें पार करने वाली कहानी बयां कर रहा था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर पर गहरे वार, शरीर पर जलने के निशान और प्राइवेट पार्ट पर सूजन ने पुलिस का शक मजबूत किया।
जांच में निकला चौंकाने वाला सच
कई साल पहले पति को छोड़कर सुनीता बड़वाह के सिरसा निवासी अजय उर्फ रवि चौहान के साथ लिव-इन में रह रही थी। वारदात से सात दिन पहले ही दोनों धामनोद में किराए के मकान में रहने आए थे।
कैसे हुई हत्या?
घटना वाले दिन अजय काम से घर लौटा, जहां उसने सुनीता को एक दूसरे व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। अजय को देखते ही वह व्यक्ति मौके से भाग गया। गुस्से से बेकाबू अजय ने किचन से बेलन उठाया और सुनीता के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। जमीन पर गिर चुकी सुनीता को उसने यहीं नहीं छोड़ा—उसने माचिस जलाकर उसके प्राइवेट पार्ट पर आग लगा दी। अधिक खून बहने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने जेल भेजा
धरमपुरी थाना प्रभारी संतोष यादव के अनुसार, आरोपी अजय को 11 दिसंबर को बड़वाह स्थित घर से पकड़ा गया। शुक्रवार को कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया।

