थाने में शिकायत दर्ज कराने आया युवक, तो पुलिस ने कराया टॉयलेट साफ! Video आया सामने

Thursday, Nov 20, 2025-08:39 PM (IST)

रीवा: पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करने वाला गंभीर मामला रीवा जिले के बिछिया थाना से सामने आया है। आरोप है कि मारपीट की शिकायत दर्ज कराने पहुंचे फरियादियों के साथ पुलिसकर्मियों ने न केवल शिकायत दर्ज नहीं की, बल्कि उन्हें अपमानित भी किया।

सूत्रों के अनुसार, सुरेंद्र यादव अपने ऊपर हुए हमले की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने गए थे। उन पर मुन्ना यादव, लाला यादव, अरुण यादव समेत छह लोगों ने हमला किया था, जिसमें उनके सिर पर गंभीर चोट लगी थी। न्याय की उम्मीद में बिछिया थाना पहुंचे सुरेंद्र यादव और उनके नाबालिग भांजे को थाने में अपमानित किया गया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि थाने में मौजूद पुलिसकर्मी ने उनके नाबालिग भांजे को बुलाकर हाथ में पानी से भरा डिब्बा पकड़ा दिया और टॉयलेट में सफाई करने के लिए कहा। इस दौरान वर्दी में खड़ा पुलिसकर्मी खुद पान मसाला बना रहा था। पीड़ित का कहना है कि पुलिस ने आरोपी पक्ष का समर्थन किया और उनके साथ नौकर जैसा व्यवहार किया। 

वीडियो भी सामने आया है, जिसे पीड़ित ने स्वयं रिकॉर्ड कर एसपी को सौंपा। आरोपियों में एक सरकारी कर्मचारी भी शामिल है, जिसे बचाने के लिए पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। मामले की जांच जारी है और प्रशासन से उचित कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News