आगर मालवा में सड़क हादसे में युवक की मौत, बकरी चराने वाले ने पुलिस को दी सूचना

Friday, Sep 27, 2024-08:22 PM (IST)

आगर मालवा। मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में नेशनल हाईवे के सुसनेर मार्ग पर सड़क किनारे झाड़ियों में एक बाइक और शव मिलने की सूचना पर शुक्रवार को कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची आपको बता दें कि पुलिस को बकरी चराने वाले व्यक्ति ने सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस ने शव को जिला अस्पताल भेजा और शव का पंचनामा बनाकर मामले की जांच शुरू कर दी है, घटना गुरुवार रात की है, मृतक का नाम गोपाल है और मृतक ढाबे पर काम करता था।

PunjabKesariलौटते समय शराब के नशे में असंतुलित होकर सड़क से नीचे खाई में गिर गया। यहां पाइप लाइन से टकरा गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, शव के आसपास काफी झाड़ियां थीं इसलिए शव किसी को दिखाई नहीं दिया, मृतक के परिजन भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए थे पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News