आगर मालवा में युवक को लगा करंट हुई दर्दनाक मौत, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप
Saturday, May 24, 2025-11:44 PM (IST)

आगर मालवा। मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में शुक्रवार को एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई है। यह घटना कानड़ थाना क्षेत्र की है आपको बता दें की परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। शनिवार को युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के चचेरे भाई फूल सिंह का कहना है कि लाल सिंह की पत्नी का निधन 4 महीने पहले हो चुका है। तब से ससुराल में लाल सिंह रह रहा था।
परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने ही उसके साथ मारपीट की और उसकी मौत के घाट उतार दिया गया है। वहीं पुलिस का कहना है कि अभी मामले की जांच की जा रही है, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।