धमतरी में खेत में फसल देखने गए किसान को लगा करंट, हुई दर्दनाक मौत

Saturday, May 24, 2025-12:22 PM (IST)

धमतरी। (पूनम शुक्ला): मध्य प्रदेश के धमतरी जिले के केरेगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चनागांव में एक किसान जो अपने खेत में धान कटाई करने गया हुआ था। इसी दौरान किसान की करंट लगने से मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ग्राम चनागांव निवासी जयराम नेताम अपने खेत में धान कटाई के लिए गया हुआ था। खेत में हार्वेस्टर वाहन के लिए रास्ता बना रहा था इसी दौरान खेत के बीचो-बीच बने बिजली के खंभे में तार टूटकर गिरा हुआ था। जिसे किसान अपने हाथों से पकड़ कर हटा रहा था वहीं किसान तार की चपेट में आ गया।

जिसमें करंट का सप्लाई हो रहा था इस करंट की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई। तार के टूटने की सूचना बिजली विभाग को दी गई थी और बिजली विभाग ने कहा था की करंट की सप्लाई को बंद किया गया है। लेकिन करंट सप्लाई बन्द नही होने के दौरान यह बड़ा हादसा हुआ है।

जिसमें 65 वर्षीय जयलाल नेताम आ गया और उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर केरेगांव पुलिस पहुंची फिलहाल बुजुर्ग का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है और आगे की कार्यवाही पुलिस कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News