पेड़ से टकराकर पलट गया ट्रैक्टर, दो मजदूरों की दर्दनाक मौत

Thursday, May 15, 2025-02:31 PM (IST)

नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक ट्रैक्टर अनियंत्रित हुआ और पेड़ से टकराकर पलट गया। दो मजदूरों की
दर्दनाक मौत हो गई है, चार मजदूर ट्रैक्टर के नीचे दब गए थे। दो गंभीर रूप से घायल हैं।

ग्रामीणों ने घायलों को तत्काल इलाज के लिए माखन नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है। यह घटना कोंडरवाड़ा -  बछवाड़ा मार्ग की है।सूचना पर माखननगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

PunjabKesariघायलों का अभी इलाज चल रहा है। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए थे, बताया जा रहा है कि स्टेयरिंग फेल हो गई थी जिस कारण की हादसा हुआ है, सभी मजदूर मिट्टी खुदाई का कार्य कर रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News