छिंदवाड़ा में तेज रफ्तार बाइक हुई बेकाबू, डिवाइडर से टकराई, एक की मौत

Monday, Jun 30, 2025-11:14 AM (IST)

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक तेज रफ्तार बाइक बेकाबू हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है, दो लोग घायल हैं कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान अभिषेक ठाकुर के रूप में हुई है। 

बाइक पर उसके साथ रितेश ठाकुर और अभय ठाकुर सवार थे। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तीन लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया।

इस घटना की सूचना पर अभिषेक के परिजन अस्पताल पहुंच गए थे। युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News