छत्तीसगढ़ : कूलर के करंट की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत

Friday, May 23, 2025-02:29 PM (IST)

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में गुरुवार को कूलर के करंट की चपेट में आ जाने से दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, कवर्धा के श्रृंगारपुर निवासी (14) गीतू जायसवाल और (13) राजू जायसवाल अपने परिवार के साथ गर्मी छुट्टी मनाने के लिए बिल्हा क्षेत्र के बरतोरी में अपने बड़ी मम्मी के घर आए थे।

जानकारी के मुताबिक, गर्मी लगने पर कूलर चालू किया तो बच्ची उसकी चपेट में आ गई, उसे चिपका देख भाई तत्काल छुड़ाने दौड़ा और वह भी करंट की चपेट में आ गया। हादसे में दोनों बच्चों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस की टीम जांच करने मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया इसके बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News