जहर की शीशी लेकर जीतू पटवारी के बंगले पर पहुंचा युवक, बोला- न्याय नहीं मिला तो आत्महत्या कर लूंगा
Saturday, Feb 01, 2025-05:06 PM (IST)
भोपाल : मध्य प्रदेश के पीपीसी चीफ जीतू पटवारी के बंगले में पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक परिवार के साथ जहर की शीशी लेकर पहुंचा। युवक ने कहा कि जहर पीकर आत्महत्या कर लूंगा लेकिन जेल नहीं जाऊंगा। आदिवासी परिवार उज्जैन जिले के बामनापाती के तहसील बननेघर का रहने वाला है। परिवार में पत्नी और 3 छोटे-छोटे बच्चे हैं। उसने जीतू पटवारी से न्याय की गुहार लगाई। पटवारी ने पीड़ित परिवार से बात की और उन्हें समझाया और खाना भी खिलाया। उन्होंने परिवार को मदद का आश्वासन भी दिया है।
✓ सुनो सरकार!
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) February 1, 2025
श्री निर्भय सिंह का दर्द बता रहा है कि दबंगों का आतंक मुख्यमंत्री के उज्जैन में सबसे ज्यादा है! हालत यह है कि पीड़ित जहर खाने के लिए मजबूर हो रहे हैं! @DrMohanYadav51 @CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/C7BuFYBMVT
युवक का कहना है कि लॉकडाउन के वक्त उनके घर पर दबंगों ने कब्जा कर लिया। वह न्याय के लिए दर दर भटका। लेकिन उसे न्याय नहीं मिला। इसलिए वह जहर खाकर अपनी जान दे देगा।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने पीड़ित परिवार को समझाया और जहर की शीशी उनसे ले ली। उन्होंने तत्काल टीटी नगर थाना पुलिस को बुलाकर मामले की जानकारी दी। साथ ही उज्जैन कलेक्टर से भी फोन पर बात की। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित परिवार का बयान दर्ज कर लिया है।