कांग्रेस में गुटबाजी पर जीतू पटवारी का छलका दर्द, कह दी यह बड़ी बात..

Monday, Jan 20, 2025-03:05 PM (IST)

धार। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के महू में आगामी 27 जनवरी को होने वाले कांग्रेस के जय बापू ,जय भीम, जय संविधान कार्यक्रम की तैयारी चल रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए धार जिले के धरमपुरी पहुंचे। यहां पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी को कैंसर की तरह बताया। महू के कार्यक्रम की तैयारी के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सभी विधानसभा क्षेत्र में जा रहे हैं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं। 

 जीतू पटवारी सोमवार को धार जिले के धरमपुरी पहुंचे थे। जहां उन्होंने बाइक रैली निकाली धार के गार्डन में उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और राहुल गांधी की अध्यक्षता में महू में 27 जनवरी होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी। जीतू पटवारी ने भाजपा पर भी निशाना साधा है उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर विभाग की एक डायरी है जिसमें भाजपा का नाम है। यदि नरेंद्र मोदी सरकार उन डायरियों की निष्पक्ष जांच करें तो आधे से ज्यादा मंत्री जेल की सलाखों के पीछे होगा।

PunjabKesari इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपनी ही कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी को कैंसर बीमारी की तरह बताया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस में गुटबाजी का कैंसर है। या तो कैंसर को खत्म करना पड़ेगा या फिर हमें खत्म होना पड़ेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News