MP में होटल में फर्जी नाम से युवती संग ठहरा युवक, पुलिस देखते ही वेंटिलेशन से कूद गया
Thursday, Nov 27, 2025-11:46 AM (IST)
उज्जैन। (विशाल ठाकुर): मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के महाकाल मंदिर क्षेत्र स्थित परी गेस्ट हाउस में फर्जी पहचान के साथ ठहरे एक युवक का मामला सामने आने के बाद पुलिस और हिंदू संगठन की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की।
भोपाल की रहने वाली युवती पिछले 5 दिनों से आरोपी युवक के साथ ठहरी हुई थी, जबकि युवक ने होटल रिकॉर्ड में अपना नाम “समीर नायक” लिखा था। जैसे ही शिकायत मिली, टीम ने गेस्ट हाउस पर छापा मारा, इसी दौरान युवक वेंटिलेशन से कूदकर भाग निकला, लेकिन कुछ ही देर बाद एक अन्य होटल के बाथरूम में छिपा मिला।
पकड़े जाने से पहले कुछ कार्यकर्ताओं ने उसकी पिटाई भी की। पुलिस उसे थाने ले गई जहाँ पूछताछ में पता चला कि युवक सारंगपुर का रहने वाला है और वह पिछले छह महीनों से युवती से पहचान होने के बाद अलग-अलग नामों से मिलता आ रहा था।
सबसे बड़ा खुलासा यह हुआ कि गेस्ट हाउस ने फर्जी रिकॉर्ड तैयार किए, युवती का नाम न तो रजिस्टर में दर्ज किया गया और न ही पुलिस पोर्टल पर भेजा गया। यह होटल नियमों का गंभीर उल्लंघन है।
इसी आधार पर परी गेस्ट हाउस को तुरंत सील कर दिया गया है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच आगे बढ़ाई जा रही है।

