बहन पर कमेंट करने के शक में भाई ने पीट-पीटकर की युवक की हत्या ! इंदौर के द्वारकापुरी में 24 घंटे में दूसरा Murder

Saturday, Feb 08, 2025-07:20 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में आए दिन हत्या, चोरी और मारपीट की घटनाएं सामने आ रही है। इसी कड़ी में जिले के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में हत्याकांड का मामला सामने आया है।  जहां एक युवक को उसी क्षेत्र में रहने वाले युवक ने मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले अज्जू की क्षेत्र में ही रहने वाले एक युवक ने हत्या कर दी। परिजनों ने बताया कि युवक अपनी बहन को अज्जू के घर के पड़ोस में रहने वाले उसके परिचित के वहां पर छोड़ने के लिए आया था लेकिन इसी दौरान अज्जू ने किसी तरह की अश्लील टिप्पणी कर दी और संबंधित युवक को यह लगा कि अज्जू ने उसकी बहन पर अश्लील टिप्पणी की है और उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ की है। इसी बात को लेकर अज्जू पर युवती के भाई और अन्य परिजनों ने हमला कर दिया और जमकर मारपीट की। मामले की जानकारी लगते ही अज्जू को गंभीर रूप उसके परिजन नजदीकी निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान अज्जू की मौत हो गई।

PunjabKesari

पुलिस ने पूरे मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं बताया जा रहा है कि मृतक अज्जू ऑटो चलाने का काम करता था और उसी से घर का पालन पोषण होता था। इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में 24 घंटे के अंदर हत्या की यह दूसरी घटना है जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News