इंदौर में प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, पुलिस ने सभी बदमाशों को पकड़ा
Thursday, Feb 06, 2025-05:51 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_17_49_032182974lpkkmml.jpg)
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में हुई युवक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने पांच बदमाशों को पकड़ा है। जिसमें से दो नाबालिग भी शामिल हैं, हत्या का कारण प्रेम प्रसंग सामने आया है, जिसमें मृतक युवक आरोपी की पत्नी से बातचीत करता था इस बात को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था। मामला द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के कुंदन नगर का है। जहां अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली थी कि नीलेश आतोड़े निवासी खजूरी बाजार को उसके परिजन मृतक स्थिति में लेकर अस्पताल पहुंचे हैं।
जिसके शरीर पर कई चोट के निशान है। मौके पर पहुंची पुलिस ने यह पाया कि मृतक की हत्या की गई है, पूरे मामले की पुलिस ने जांच शुरू की जिसमें यह पाया कि निलेश कुंदन नगर में रहने वाली एक महिला से बातचीत किया करता था और यह बात उसके पति पवन को पता लग गई थी। वहीं मृतक निलेश उक्त महिला से बात करने पहुंचा था, इस दौरान पवन भी आ गया था। जहां पर पवन ने नीलेश के साथ मारपीट की थी।
वहीं अपने दो नाबालिक साथियों के साथ मिलकर उसके साथ जमकर मारपीट की और उसे कुंदन नगर स्थित खाली प्लॉट पर ले गए और अपने दो अन्य साथी यश और हिमांशु को वहां पर बुला लिया और पांचो बदमाशों ने नीलेश के साथ जमकर मारपीट की जिसमें उसकी मौत हो गई। यह पूरे मामले में पुलिस ने कुल पांच बदमाश पवन, यश और हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दो नाबालिक भी इस पूरे घटनाक्रम में शामिल थे ,उन्हें भी पुलिस ने पकड़ा है। यश और हिमांशु निगम में कचरा वाहन चलाते हैं। वहीं पकड़े गए नाबालिग आरोपियों में एक नाबालिक का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी है।