ये कैसी सनक, एक थप्पड़ का बदला लेने के लिए युवक को इलाके के बदमाश ने दे दी रुह कंपाने वाली घातक मौत
Friday, Dec 26, 2025-08:28 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर के आज़ाद नगर इलाके में गुरुवार रात युवक की चाकू मारकर हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने वारादात में 2 नाबालिग सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के पीछे की वजह कम चौंकाने वाली नहीं है।

एक थप्पड़ का बदला लेने के लिए जान ले ली
एक थप्पड़ का बदला लेने के लिए बदमाशों ने युवक को चाकू मार कर मौत के घाट उतारा था, पूरे मामले में डीसीपी ने खुलासा किया है। जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पूर्व में हुए विवाद के बाद देर रात युवक पर जानलेवा हमला किया गया था , गंभीर हालत में युवक को उसके दोस्त एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था । मृतक की पहचान नीरज गंगराडे के रूप में हुई थी जो पेशे से मजदूरी करता था।
बदमाश आर्यन उर्फ पृथ्वी उर्फ फ़ुग्गा का नीरज से हुआ था विवाद
पुलिस के मुताबिक कुछ दिन पूर्व नीरज का इलाके के बदमाश आर्यन उर्फ पृथ्वी उर्फ फ़ुग्गा ,रोहित चौहान और दो नाबालिग से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। बदला लेने के लिए रात के समय पेट्रोल पंप के पास नीरज को घेरकर आरोपियों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल नीरज को उसके दोस्त रात करीब दो बजे एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सनसनीखेज वारदात का महज 10 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा
इस सनसनीखेज वारदात के बाद आज़ाद नगर थाना पुलिस के साथ डीसीपी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। इस अंधे कत्ल का महज 10 घंटे में खुलासा करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
चर्चा इस बात की हो रही है कि महज एक चांटे का बदला लेने के लिए आरोपियों ने नीरज को मौत के घाट उतार दिया था। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद देवास की ओर भागे थे। लिहाजा पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपियों को दबोच लिया और आगे की तफ्तीश जारी है।

