चोरी के शक में युवक से बिजली के खंभे से बांधकर मारपीट, भीड़ मानने को तैयार नहीं थी, जिसकी मर्जी हुई उसने पीटा

Sunday, Oct 26, 2025-10:14 PM (IST)

छिंदवाड़ा  (साहुल सिंह): छिंदवाड़ा से युवक को खंभे से बांधकर पिटाई करने का मामला सामने आय़ा है।  सिंगोड़ी चौकी से चंद दूरी पर स्थित बस स्टैंड में उस समय हंगामा मच गया जब एक युवक को चोरी के शक में लोगों ने पकड़ा और उसे बिजली के खंभे में बांधकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। घटना के समय गांव में मढ़ई और अहीरी नृत्य का आयोजन चल रहा था।

PunjabKesari

इसी  दौरान एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि किसी ने उसके जेब में हाथ डाला है। शक के आधार पर वहां एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया और उसे खंभे से बांधकर पिटाई शुरू कर दी। हालांकि कुछ लोगों ने बीच बचाव करने की कोशिश की लेकिन गुस्साई भीड़ ने युवक के साथ मारपीट जारी रखी। युवक वैसे रहम की भीख मांगता रहा लेकिन भीड़ कुछ सुनने को तैयार नहीं थी। इस घटना के बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभालते हुए स्थिति पर काबू पाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News