खून के बदले खून चाहिए...धूमा थाना पुलिस को युवक की खुलेआम धमकी ! वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Saturday, Jan 25, 2025-03:00 PM (IST)

लखनादौन (पवन डेहरिया) : मध्य प्रदेश के लखनादौन में एक युवक ने पुलिस पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। युवक ने बाकायदा एक से चार वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की हैं। युवक पुलिस से बदला लेना चाहता है। आरोप है कि उसे झूठे मोबाइल चोरी के आरोप में पुलिस ने पकड़ा था और मारपीट की थी। अब युवक बदले की आग में जल रहा है और  खुलेआम पुलिस को चुनौती देते हुए दिखाई दे रहा है। युवक ने पुलिस से गालीगलौज की और खून के बदले खून की बात कही।

PunjabKesari

दरअसल सारा मामला सिवनी जिले के लखनादौन के धूमा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। युवक धूमा थाना पुलिस को चोर कहकर संबोधन कर रहा है और पुलिस कर्मियों को गंदी-गंदी गालीगलौज करते दिख रहा है। तो वही कुछ वीडियो पर खून के बदले खून और बलि लेने की बात कर रहा है। इतना ही नहीं युवक पुलिस पर लालबत्ती वाहन पर शराब बेचने के भी आरोप लगा रहा है।

PunjabKesari

देखने वाली बात यह है कि पुलिस युवक की वायरल वीडियो को लेकर क्या कार्रवाई करती है। या फिर कोई और वीडियो व कोई अनहोनी की राह देखेगी। हालांकि इस वीडियो को लेकर पुलिस अभी कुछ ज्यादा कहते नजर नहीं आ रही है। पंजाब केसरी इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News